भारत में लॉन्च हुआ Hyundai Aura Corporate Edition, जानें खासियत
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 03:19 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_17_579833570aura.jpg)
ऑटो डेस्क. Hyundai Aura का नया Corporate Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.48 लाख रुपए और CNG वेरिएंट की कीमत 8.47 लाख एक्स-शोरूम है। इस गाड़ी का मुकाबला Maruti Dzire, Tata Tigor और Honda Amaze जैसी कारों से होगा।
इंजन
Hyundai Aura Corporate Edition के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें पेट्रोल इंजन और CNG इंजन शामिल है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 PS की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस एडिशन में 1.2-लीटर CNG इंजन भी दिया गया है। इसमें 69 PS की पावर और 95.2 Nm टॉर्क मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन उपलब्ध है।
फीचर्स
इस एडिशन में 6.75 इंच का टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, 15-इंच ड्यूल-टोन स्टील व्हील्स, LED DRLs, रियर विंग स्पॉयलर, टीपीएमएस, रियर एसी वेंट, रियर सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर दिया गया है। साथ ही गाड़ी में कॉर्पोरेट की बैजिंग भी दी गई है।