दोस्त की कामयाबी से जलकर की ऐसी हरकत कि खानी पड़ी जेल की हवा

Thursday, Sep 05, 2019 - 11:48 AM (IST)

हैदराबाद: एक युवक ने दोस्त की कामयाबी से जलकर ऐसा कदम उठा लिया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई। वारंगल के रहने वाले काटराजू शशिकांत और हैदराबाद के साइराम कालेरू दोस्त थे। काटराजू काफी वक्त से नौकरी की तलाश में था, लेकिन उसे कहीं नौकरी मिल नहीं रही थी। इधर उसका दोस्त साइराम आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा जा रहा था। जब ये बात काटराजू शशिकांत को पता चली तो उसे लगा की साईराम कनाडा जाकर कामयाब इंसान बन जाएगा। जो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ। इसी के तहत उसने साइराम को कनाडा जाने से रोकने के लिए एक तरकीब सोची।

पहले तो काटराजू ने साइराम का वीजा कैंसल कराने के लिए वीजा ऑफिस में फर्जी ई-मेल लिखा। हालांकि उसकी ये योजना सफल नहीं हुई और उसे पता चला कि साइराम कनाडा जा रहा है। जिसके बाद फिर उसने साइराम को रोकने के लिए पर कनाडा जाने वाली फ्लाइट में बम होने की धमकीभरा मेल हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भेज दिया। उसने ये मेल साइराम की आईडी से लिखा। उसे लगा कि जब पुलिस इस धमकी की जांच करेगी तो ई-मेल के जरिए साइराम को गिरफ्तार कर लेगी। लेकिन हुआ उसके बिल्कुल उलटा। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ये मेल किसी और ने साइराम की ईमेल आईडी से भेजा है। जिसके बाद आगे की जांच करते हुए पुलिस ने काटराजू शशिकांत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने काटराजू पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं और सिविल एविएशन एक्ट की सुरक्षा के खिलाफ गैरकानूनी कार्य के तहत गिरफ्तार किया।  

prachi upadhyay

Advertising