ग्लोबली लॉन्च हुई Husqvarna Svartpilen 801, जानें बाइक की खासियत

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 05:09 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Husqvarna Svartpilen 801 ग्लोबली लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की कीमत 10,899 डॉलर यानी लगभग 9 लाख रुपये है। यह बाइक जल्द ही भारत में भी एंट्री कर सकती है। चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में...


डिजाइन 

PunjabKesari
Husqvarna Svartpilen 801 में डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप मिलता है। हेडलैंप के ठीक ऊपर कॉस्मेटिक परपज के लिए एक छोटी फ्लाई स्क्रीन है और साथ ही बार-एंड मिरर भी उपलब्ध हैं। बॉडीवर्क भी काफी पतला है। इसमें राइडर और पिलियन के लिए स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
इस बाइक में 799 सीसी, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 103 बीएचपी की अधिकतम पावर और 87 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स एक 6-स्पीड यूनिट है, जो अप और डाउन क्विकशिफ्टर के साथ आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News