प्रेमिका के प्यार में पागल हुआ शख्स, शराब के नशे में सिगरेट से जलाए पत्नी के नाजुक अंग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क. कल्याणपुर इलाके से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला ने अपने पति पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसके पति ने अपनी प्रेमिका के लिए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से बुरी तरह से प्रताड़ित किया। आरोप तो यहाँ तक है कि पति ने सिगरेट से उसके नाजुक अंगों को भी जला दिया। अब पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है और पुलिस ने इस मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी चार साल पहले नवाबगंज ख्योरा के एक युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसे अपने पति के मोबाइल में किसी दूसरी महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो मिले, जब उसने इस बारे में अपने पति से पूछा, तो वह गुस्से में आ गया और उसे छोड़कर अपनी प्रेमिका से शादी करने की धमकी देने लगा।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था और कई बार उसे अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। विरोध करने पर उसने सिगरेट से उसके संवेदनशील अंगों को जला दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पीड़िता का कहना है कि वह लंबे समय से यह सब सहती आ रही थी, लेकिन अब पानी सिर से ऊपर चला गया है। आखिरकार, उसने हिम्मत करके डीजीपी को इस घटना की लिखित शिकायत दी।

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कल्याणपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। कल्याणपुर के इंस्पेक्टर ने बताया कि शुरुआती जाँच में महिला के आरोप बहुत गंभीर लग रहे हैं और जल्द ही आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं भी पूरी की जा रही हैं। पुलिस ने कहा है कि दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News