पत्नी के साथ पिछले 10 सालों से घिनौना खेल खेल रहा था पति...हर रात पराए मर्दों के हवाले करता फिर बनाता अश्लील video
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 11:03 AM (IST)
नेशनल डेस्क: एक 72 वर्षीय महिला की आपबीती सुनकर हर कोई हैरान रह गया, जब उसने खुलासा किया कि उसका पति, जिसे वह 50 वर्षों से अपना जीवनसाथी मानती थी, उसके साथ पिछले 10 सालों से घिनौना खेल खेल रहा था। उसने बताया कि उसका पति उसे रोज नशीली दवाइयां खिलाता था, जिससे वह बेहोशी की हालत में चली जाती थी। इसके बाद, वह अपने साथियों के साथ उसे हवस का शिकार बनाता और उसके अश्लील वीडियो भी बनाता था।
महिला का कहना है कि उसे हमेशा यह महसूस होता था कि कुछ गलत हो रहा है, लेकिन वह नशे की हालत में कुछ समझ नहीं पाती थी। वह सोचती थी कि उसके साथ ऐसा पति ही कर रहा है, लेकिन जब उसने अपने पति के लैपटॉप में खुद के वीडियो देखे, जिनमें वह दूसरे पुरुषों के साथ थी, तब जाकर उसे इस घिनौने सच का पता चला।
आरोपी पति और उसके साथी
मामला फ्रांस के एविग्नन का है, जहां आरोपी पति की पहचान 71 वर्षीय डोमिनिक पेलिकॉट के रूप में हुई। वह EDF नामक बिजली कंपनी का रिटायर्ड अफसर है। डोमिनिक के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है, जिसमें उसके साथ 90 अन्य आरोपी भी शामिल हैं। इनमें फायरमैन, बैंक कर्मचारी, जेल गार्ड, ड्राइवर, पार्षद, पुरुष नर्स और पत्रकार शामिल हैं, जिनकी उम्र 25 से 74 साल के बीच है।
डोमिनिक पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसे हर रात पराए मर्दों के हवाले किया और इस दरिंदगी का वीडियो भी बनाया। यह सिलसिला पिछले 10 सालों से चल रहा था, लेकिन महिला को तब तक इसकी भनक नहीं लगी, जब तक उसने खुद अपने पति की जासूसी नहीं की।
#MaleViolence is the scourge of the earth.
— citybythelake (@citybythelake) September 2, 2024
All races. All religions. All economic levels. All have just one thing in common.
This brave woman survived & faces her day in court.
Pensioner, 71, 'drugged wife & recruited 72 men to rape her' https://t.co/UMsNk0dsGW
कैसे हुआ खुलासा?
साल 2020 में जब महिला ने किसी काम के लिए अपने पति का लैपटॉप खोला, तो उसमें अपने अश्लील वीडियो और तस्वीरें देखीं, जिनमें वह दूसरे मर्दों के साथ थी। उसने शक होने पर पति की जासूसी शुरू की और एक दिन उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। महिला ने अपने बच्चों के साथ मिलकर उसे पुलिस के हवाले किया। पुलिस की जांच में पता चला कि डोमिनिक ऑनलाइन आरोपियों से संपर्क करता था और उनसे पत्नी का सौदा करता था।
पुलिस जांच और आरोपियों का कबूलनामा
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि डोमिनिक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह हर रात अपनी पत्नी को पॉवरफुल ड्रग ट्रैंक्विलाइजर देता था और उसके बाद लोग उसके साथ संबंध बनाते थे। उसने यह भी बताया कि 9 साल की उम्र में एक पुरुष नर्स ने उसके साथ कुकर्म किया था, जिससे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। इससे पहले भी डोमिनिक पर 1991 में हत्या और बलात्कार का आरोप लग चुका है, और 1999 में भी उसने एक रेप किया था, जिसकी पुष्टि DNA टेस्ट में हुई थी।
कोर्ट में मामला और न्याय की उम्मीद
अब पीड़िता अपने बच्चों के साथ कोर्ट में न्याय की उम्मीद से पहुंची है। कोर्ट में जज रोजर अराता के सामने यह मामला पेश किया गया है। पीड़िता के वकील एंटोनी कैमस ने इस मुकदमे को किसी महिला के लिए सबसे कठिन और भयानक परीक्षा बताया है।