''पापा ने मम्मी को मार डाला'' 5 साल की मासूम ने ड्राइंग बनाकर बताई हत्या की सच्चाई

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 10:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क. एक विवाहिता गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाई गई और कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई। लड़की के मायके वालों को सूचना दी गई कि उसने आत्महत्या कर ली है लेकिन जब मायके वाले पहुंचे तो महिला की 5 साल की बच्ची ने उन्हें रो-रोकर सारी कहानी बता दी। लड़की ने ड्राइंग बनाकर बताया कि पापा ने मम्मी का गला दबाकर मारा तो मायके वाले भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया।

PunjabKesari

महिला के मायके वाले यह दावा कर रहे हैं कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या की और शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। ससुराल वालों ने स्थिति बिगड़ते देख मौके से भागने की कोशिश की। मायके वालों ने यह भी कहा कि जब तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे महिला का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाकर मामला शांत किया और जांच शुरू की।

2019 में हुई थी शादी

मृत महिला सोनाली के पिता संजीव त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी 2019 में झांसी के शिव परिवार कॉलोनी में संदीप गोदौलिया से हुई थी। संदीप एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है। शादी के बाद से ही सोनाली को उसका पति और ससुरालवाले परेशान करने लगे थे, जब उसने पांच साल पहले अपनी बेटी को जन्म दिया था, तब उसके ससुरालवाले उसे ताने मारते थे और अस्पताल में अकेला छोड़कर भाग गए थे। इस पर सोनाली बेटी को अपने साथ मायके ले आई थी।

PunjabKesari

उत्पीड़न और मुकदमा दर्ज

सोनाली की शादी के करीब एक साल बाद ससुराल वालों ने उसकी बेटी को साथ ले गए और उसे उत्पीड़ित करने लगे। इस पर सोनाली ने अपनी बेटी के साथ ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि, छह महीने पहले एक समझौता हुआ था। 12 फरवरी को सोनाली अपनी मासूम बेटी को लेकर अपने मामा के बेटे की शादी में गई थी। शादी के दो दिन बाद 14 फरवरी को सोनाली के पति ने फोन करके उसे घर आने के लिए कहा और धमकी दी कि अगर वह नहीं आई तो वह कभी घर न लौटे। इसके बाद शनिवार शाम को बेटी को ससुराल भेज दिया। 

सोनाली की मौत का रहस्य

सोमवार सुबह सोनाली के ससुराल से फोन आया कि उसकी तबीयत खराब है। बाद में फिर फोन आया कि सोनाली ने फांसी लगा ली। यह सुनकर परिवार अस्पताल पहुंचे, जहां सोनाली की पांच साल की बेटी ने रोते हुए बताया कि पापा ने मम्मी को मारा और फिर उनका गला दबा दिया। 

पुलिस की जांच

इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) रामवीर सिंह ने बताया कि महिला के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जो हत्या के आरोपों को बल देते हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि सोनाली की मौत कैसे हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News