हुर्रियत  के पक्षधर बने आईएएस टॉपर शाह फैसल, कहा- कश्मीरी लोगों की भावनाओं की आवाज है

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 05:21 PM (IST)

श्रीनगर : सिविल सेवा छोडक़र राजनीति में कूदने की घोषणा के साथ ही शाह फैसल ने हुर्रियत कांफ्रेंस की तारीफ  की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस कश्मीर के लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करती है। अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि शाह फैसल राजनीति में आ सकते हैं। एक साक्षात्कार में शाह फैसल ने साफ  किया कि वो राजनीति में कदम रखने वाले हैं। कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का फैसला मैंने इसलिए किया है क्योंकि चुने हुए प्रतिनिधि ही कश्मीर के लोगों की भावनाओं को सही ढंग से पेश कर सकते हैं।


फैसल ने कहा कि उन्होंने कश्मीर की राजनीति में एंट्री से पहले हर जोखिम पर विचार कर लिया है।  उन्होंने कहा कि मैंने कश्मीरी लोगों को रोजमर्रा की ज़रूरतों के लिए परेशान होते देखा है। मेरी मां भी मेरे आईएएस की नौकरी को छोडऩे पर खुश है। मुझे पता है कि कश्मीर में राजनीति करना खतरे से खाली नहीं है लेकिन मैंने इस बारे में पहले ही सोच लिया है। फैसल ने ये भी कहा कि कई और अधिकारी मुझसे जुडऩा चाहते हैं लेकिन मैंने उन्हें इंतज़ार करने को कहा है। मैंने कभी नहीं कहा दूसरों के लिए आईएएस अच्छा नहीं है लेकिन मैं लोगों को परेशान देखकर चुप नहीं रह सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News