पंजाब के सरकारी स्कूलों में दाखिलों की संख्या में हुई भारी वृद्धि, आने लगी सिफारिशें

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की शिक्षा क्रांति के तहत सरकारी स्कूलों और सरकारी कॉलेजों में दाखिलों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई नई शिक्षा नीति एक मील का पत्थर साबित हुई है।
PunjabKesari
पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजा और जब वे वापस आए, तो उनके पढ़ाने के तरीके पूरी तरह बदल गए। अब वे आधुनिक शिक्षण विधियों को अपनाते हुए पढ़ा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में दाखिलों की इतनी अधिक संख्या हो गई है कि दाखिलों के लिए सिफारिशें आने लगी हैं।

PunjabKesari
पंजाब सरकार ने स्कूलों में कैम्पस मैनेजर नियुक्त किए हैं, जिससे प्रधानाचार्य अन्य कामों की बजाय सिर्फ बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

PunjabKesari

ये कैम्पस मैनेजर स्कूलों में छुट्टी के बाद भी निगरानी रख सकते हैं, ताकि स्कूलों में बच्चों को एक अच्छा वातावरण मिल सके और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News