iPhone 14 Plus 256GB की कीमत में भारी कटौती, मात्र 16,000 रुपए में मिल रहा शानदार फोन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप एंड्रॉयड से iPhone पर स्विच करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन खबर है। iPhone 14 Plus पर अब शानदार डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। Amazon पर iPhone 14 Plus 256GB वेरिएंट की कीमत में 17% की बड़ी छूट दी गई है।

iPhone 14 Plus पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
iPhone 14 Plus 256GB वेरिएंट की कीमत अब 89,900 रुपए थी, लेकिन अमेज़न ने इस पर 17% की छूट देकर इसे सिर्फ 74,900 रुपए में उपलब्ध करा दिया है। इसके अलावा, अमेज़न पर ग्राहकों को 2,247 रुपए तक का कैशबैक भी मिल रहा है। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 3,372 रुपए की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
PunjabKesari
iPhone 14 Plus 256GB मात्र 16,000 रुपए में खरीद सकते हैं?
अमेज़न पर आपको एक और शानदार ऑफर मिल रहा है। अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो आप इसे एक्सचेंज करके iPhone 14 Plus को सिर्फ 16,000 रुपए में खरीद सकते हैं। अमेज़न के एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको 23,200 रुपए तक की छूट मिल सकती है। इसके अलावा, अगर कैशबैक भी मिलता है, तो ये और भी सस्ता हो जाएगा।

iPhone 14 Plus के खास फीचर्स

  • डिज़ाइन: एल्यूमिनियम फ्रेम और ग्लास बैक पैनल
  • सुरक्षा: IP68 रेटिंग (पानी और धूल से सुरक्षित)
  • डिस्प्ले: 6.7 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले
  • सिस्टम: iOS 16 (iOS 18.3 तक अपग्रेड करने की सुविधा)
  • चिपसेट: Apple A15 Bionic चिप
  • कैमरा: 12+12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  • बैटरी: 4323mAh बैटरी, 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


iPhone 14 Plus 256GB वेरिएंट की यह कीमत कटौती और डिस्काउंट ऑफर आपके लिए एक बेहतरीन मौका है, अगर आप iPhone का सपना देख रहे हैं तो यह समय सही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News