पीडीडी विभाग ने जम्मू के एक बड़े होटल को सौंपा डेढ़ करोड़ का बिजली बिल

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2017 - 07:09 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर बिजली विभाग ने शहर के नामी गिरामी होटल को डेढ़ करोड़ का बिजली बिल थमाया है। यह होटल शहर में विरासती होटल है और जम्मू कश्मीर के शाही परिवार की संपत्ति है। बिल देखा जाए तो पूरे 1,87,96,238 का है। इस बिल को जमा करवाने की तिथि 26 सितम्बर है और यह वेलिड है 30 सितम्बर तक और उसके बाद बिल बढ़ जाएगा और जुर्माना भी लगेगा।


पीडीडी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होटल मौजूदा बिल महीने के महीने भर रहा है। यह पैंडिंग बिल है। मामला अब कोर्ट तय करेगा। बताया गया है कि जब कोर्ट ने निर्देश दिए थे तो होटल ने कुछ लाख जमा करवाए थे। इस बारे में जब होटल के मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने कहा, मुझे बिल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मजेदार बात यह है कि बिल की एक प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।


गौरतलब है कि नये इलेक्ट्रानिक मीटर लगाए जाने के बाद उपभोक्ताओं के भारी बिल बन रहे हैं जिससे पीडीडी विभाग और सरकार में रोष व्याप्त हो गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News