कैसे करें Instagram रील्स को बिना टच किए स्क्रॉल, जानिए आसान तरीका!

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 09:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क। अगर आप भी इंस्टाग्राम चलाते हैं तो ये ट्रिक आपके काम आ सकती है। इंस्टाग्राम पर रील्स स्क्रॉल करते-करते कई बार हाथ थक जाते हैं और मन करता है कि रील्स बिना टच किए ही बदलती रहें। अब आपकी यही इच्छा पूरी हो सकती है! आपको बस अपने आईफोन में एक छोटी सी सेटिंग करनी होगी और इसके बाद आप बिना किसी टच के रील्स देख सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा।

रिल्स स्क्रॉल करने के लिए ये प्रोसेस करें फॉलो:

➤ फोन की सेटिंग में जाएं: सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं।
➤ एक्सेसिबिलिटी ऑप्शन पर क्लिक करें: सेटिंग्स में जाते ही थोड़ा स्क्रॉल करें और "Accessibility" (एक्सेसिबिलिटी) का ऑप्शन ढूंढें। इस पर क्लिक करें
➤ वॉयस कंट्रोल सेटअप करें: इसके बाद, "Voice Control" (वॉयस कंट्रोल) के ऑप्शन पर जाएं।

PunjabKesari

 

 

➤ नया कमांड बनाएं: "Create New Command" (क्रिएट न्यू कमांड) पर क्लिक करें।
➤ कस्टम कमांड बनाएं: अब आपको अपनी आवाज में "Next" बोलना होगा और फिर "Run Custom" (रन कस्टम) पर क्लिक करें।
➤ कमांड सेट करें: अब "New Command" (न्यू कमांड) पर जाएं और अपनी उंगली को उस दिशा में स्लाइड करें, जैसे आप इंस्टाग्राम पर रील्स स्क्रॉल करते हैं।

 

यह भी पढ़ें: कोई दारू से ब्रश करता तो कोई साली लेकर पहुंचा, Aniruddhacharya जी के पास आई अजीब शिकायतें कि लोग हंसने को हो गए मजबूर!


➤ सेव करें: इसके बाद, राइट कॉर्नर में दिख रहे "Save" (सेव) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
➤ इंस्टाग्राम पर जाएं: अब इंस्टाग्राम पर जाएं और बिना टच किए, बस "Next" बोलकर रील्स देखें।

PunjabKesari

 

इंस्टाग्राम पर ज्यादा कंट्रोल पाने के लिए ये 5 सेटिंग्स करें:

➤ क्लोज फ्रेंड्स की लिस्ट बनाएं: सबसे पहले इंस्टाग्राम पर अपनी "Close Friends" (क्लोज फ्रेंड्स) की लिस्ट बनाएं।
➤ प्राइवेसी सेटिंग्स करें: अपनी स्टोरी और लाइव को उन लोगों से हाइड करें जिनसे आप नहीं चाहते कि वे देख सकें। प्राइवेसी सेट करें कि कौन आपकी स्टोरी और लाइव देख सकता है।

PunjabKesari

 

➤ एक्टिविटी स्टेट्स को हाइड करें: अपनी एक्टिविटी स्टेट्स को हाइड कर लें ताकि कोई यह न देख पाए कि आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं।
➤ रीड रिसीप्ट्स बंद करें: रीड रिसीप्ट्स को बंद करें इससे अगर आप किसी का मैसेज इग्नोर करते हैं तो सामने वाले को पता नहीं चलेगा और सीन किए गए मैसेज पर ब्लू टिक नहीं दिखेगा।
➤ इंटरएक्शन लिमिट सेट करें: इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट्स पर क्या और कौन इंटरेक्ट कर सकता है इस पर कंट्रोल पाने के लिए इंटरएक्शन लिमिट सेट करें।
➤ इन सेटिंग्स के जरिए आप इंस्टाग्राम पर अपनी प्राइवेसी और कंट्रोल को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं और रील्स को बिना टच किए आसानी से देख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News