PNB की 1204 दिन की FD में 1 करोड़ रुपये जमा करें तो कितने मिलेंगे वापस?
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 10:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अगर आप अपने पैसे को सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की 1204 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
इस एफडी में ब्याज दर इस प्रकार है
- सामान्य नागरिकों को मिल रहा है 6.15% ब्याज
- सीनियर सिटीजंस को मिल रहा है 6.65% ब्याज
- सुपर सीनियर सिटीजंस (80 साल से ऊपर) को मिल रहा है 6.95% ब्याज
अगर आप 1 करोड़ रुपये इस FD में निवेश करते हैं तो:
- सामान्य व्यक्ति को मैच्योरिटी पर ₹1,22,30,185 मिलेंगे
- सुपर सीनियर सिटीजन को मिलेंगे ₹1,25,51,886
इस एफडी की अवधि लगभग 3 साल 4 महीने (1204 दिन) की है। इस दौरान निवेशकों को अच्छा और तय रिटर्न मिलता है, जिससे यह एक भरोसेमंद निवेश विकल्प बन जाता है।