3000 व्यूज़ पर कितने पैसे देता है Facebook और Instagram? जानकर हो जाएंगे हैरान!

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 04:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया आज सिर्फ दोस्तों से जुड़ने का नहीं बल्कि पैसे कमाने का भी एक बड़ा जरिया बन गया है। खासकर Facebook और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स ने लाखों लोगों को कंटेंट क्रिएटर बना दिया है लेकिन अक्सर लोगों के मन में एक सवाल रहता है कि अगर किसी Reel या वीडियो पर सिर्फ 3000 व्यूज़ आएं तो उससे कितनी कमाई होती है? आइए इस सच्चाई को विस्तार से समझते हैं।

Facebook और Instagram से कमाई कैसे होती है?

कमाई के लिए सिर्फ व्यूज़ ही नहीं बल्कि कई और कारक भी मायने रखते हैं। दोनों प्लेटफॉर्म्स पर कमाई के मुख्य तरीके ये हैं:

Ads Monetization: Facebook पर लंबे वीडियो में विज्ञापन चलते हैं जिनसे कमाई होती है। Instagram Reels पर भी कुछ देशों में चुनिंदा क्रिएटर्स को विज्ञापन से पैसे मिलते हैं।

PunjabKesari

Reels Bonus Program: दोनों प्लेटफॉर्म समय-समय पर यह प्रोग्राम चलाते हैं जिसमें व्यूज़ और इंगेजमेंट के आधार पर क्रिएटर्स को सीधे बोनस मिलता है।

ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप: अगर आपके वीडियो पर इंगेजमेंट अच्छा है तो ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको पैसे देते हैं।

PunjabKesari

एफिलिएट मार्केटिंग: आप अपने वीडियो में किसी प्रोडक्ट का लिंक देकर भी कमाई कर सकते हैं।

PunjabKesari

3000 व्यूज़ पर कितनी कमाई?

सच यह है कि Facebook और Instagram सीधे तौर पर हर व्यू के लिए पैसे नहीं देते हैं। कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपका कंटेंट किस देश से है, किस विषय पर है और उस पर लाइक, कमेंट और शेयर कितने हैं।

PunjabKesari

Facebook: एक अनुमान के मुताबिक अगर आपके वीडियो में विज्ञापन चल रहे हैं तो 3000 व्यूज़ से आप लगभग ₹50 से ₹150 तक कमा सकते हैं।

Instagram: Instagram पर सीधी कमाई बहुत कम होती है। 3000 व्यूज़ से ₹20 से ₹100 तक का ही अनुमान लगाया जा सकता है वह भी बोनस प्रोग्राम के तहत।

अगर आपके 3000 व्यूज़ वाले वीडियो पर कोई ब्रांड प्रमोशन मिल जाए तो यही कमाई कई गुना बढ़कर ₹500 से ₹5,000 या उससे भी ज्यादा हो सकती है।

PunjabKesari

कमाई का असली खेल

3000 व्यूज़ से कोई बड़ी रकम नहीं बनती लेकिन यही छोटे-छोटे व्यूज़ जब लगातार बढ़ते हैं और आपका कंटेंट वायरल होता है तब कमाई हजारों से लाखों तक पहुंचती है। असल में सोशल मीडिया पर सफल होने के लिए नियमितता और यूनिक कंटेंट सबसे ज्यादा जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News