कितनी बचत हो रही है दिल्ली वालों की? जानिए 30 सेकेंड में
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 02:02 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जिसकी सबसे अधिक चर्चा है वो है फ्रीबिज. इसको लेकर तमाम पार्टियां एक से बढ़कर एक दावे कर रही है. झुग्गी झोपड़ियों से लेकर मिडिल क्लास तक के वोटरों को अपने पाले में करने के लिए पार्टियां नित नए वादे करती नजर आ रही है. केन्द्र ने टैक्स स्लैब में 12 लाख तक सालाना आमदनी पर छूट की घोषणा को भी इसी नजरिए से देखा जा रहा है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी का दावा है कि उन्होने केन्द्र पर दबाव बनाया जिसकी वजह से ये राहत मिडिल क्लास को दिया गया. आम आदमी पार्टी इसे जनता के दोनों हाथों में लड्डू करार दे रही है. एक तरफ मुफ्त की रेवड़ियों के माध्यम से जनता को 25 हजार से ज्यादा की बचत हो रही है वहीं दूसरी तरफ टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा यानी दोहरा फायदा.
वेबसाइट से करें बचत की गिनती
आम आदमी पार्टी ने मुफ्त की रेवड़ियों के माध्यम से होने वाली बचत को कैलकुलेट करने के लिए एक वेबसाइट भी लॉच कर दा है नाम है aapkibachat.com इस पर जाकर चंद मिनट में ही दिल्लीवाले अपने परिवार को होनेवाली बचत को कैलकुलेट कर सकते हैं. एक सामान्य परिवार जिनके घर पर मां-बाप, दो बच्चे और पति-पत्नी है. उनके लिए ये कैलकुलेशन ज्यादा आकर्षण पैदा करता है. परिवार में तीन महिलाओं के होने की स्थिति में केजरीवाल द्वारा घोषित हर महिला को जीतने पर मिलेंगे 2100 रुपए प्रति महीना के हिसाब से परिवार को मिलेगा 3X 2100= 6300 रुपए प्रति महीना यानी 6300 X 12 = 75,600 रुपए सालाना
बुजुर्गों को मिलेगी 'संजीवनी'
आम आदमी पार्टी द्वारा घोषित संजीवनी योजना का फायदा परिवार के दो बुजुर्ग को मिलेगा. संजीवनी योजना की घोषणा केजरीवाल ने चुनावी वादे के दौरान किया है जिसके तहत 60 साल से ऊपर वाले बुजुर्गों को मुफ्त इलाज बगैर किसी लिमिट के दिए जाएंगे. दिल्ली में मौसमी मार ज्यादा होती है और बुजुर्गों के लिए सेहतमंद रहना एक चुनौती है. ऐसे में एक अनुमान के मुताबिक हर बुजुर्ग को औसतन 1500 रुपए हर महीना दवाओं और डॉक्टर पर खर्च करना पड़ता है वो फ्री हो जाएगा यानी परिवार के दो लोगों पर 3000 रुपए हर महीने की औसत बचत होगी।
मोहल्ला क्लिनिक में दिल्ली का औसत गरीब परिवार अपना इलाज कराता है. बदलते मौसम के साथ तबियत खराब होने पर आम लोगों के लिए फ्री का सहारा नजदीक का मोहल्ला क्लिनिक ही है जहां बच्चे से बुजुर्ग तक जाते हैं और डॉक्टर से इलाज कराकर दवाइयां लेते हैं. गरीब परिवार के लिए ये बड़ा सहारा है. माना जाता है कि इससे परिवार को हर महीने 500 रुपए की बचत तो होती ही है. अक्सर देखा जाता है कि मोहल्ला क्लिनिक में ऐसे लोग सुबह सुबह आ जाते हैं जिनपर परिवार के लिए रोजी रोटी जुटाने का भार होता है. ये लोग डॉक्टर को दिखाकर दवाएं ले लेते हैं और काम पर चले जाते हैं जिससे इन्हें दोहरे घाटे से मुक्ति मिलती है.
छात्रों को मिलेगी फ्री बस सेवा
दिल्ली में महिलाओं को फ्री बस सेवा मिली हुई है. पिछले 5 सालों से महिलाएं इसका लुत्फ उठा रही हैं. कहीं जाना हो तो सोचना नहीं पड़ता. ज्यादातर इसका लाभ लोअर क्लास और लोअर मिडिल क्लास की महिलाएं उठाती हैं. ये महिलाएं अपने घर के कामकाज के साथ साथ घर से बाहर जाकर नौकरी करती हैं ताकि परिवार का आर्थिक बोझ कम किया जा सके. इनके लिए फ्री बस सेवा बड़ा सहारा है. अनुमान के मुताबिक एक महिला हर महीने औसतन 1000 रुपए की बचत इसके माध्यम से कर रही हैं.
महिलाओं की तरह अब छात्रों को भी फ्री बस की सेवा मिलेगी. छात्राओं को तो महिलाओं की कैटगरी में फ्री बस की सुविधा पहले से ही मिल रही है. ऐसे में अगर छात्रों को भी ये सुविधा मिलने लगेगी तो इन्हें बड़ी राहत होगी. एक अनुमान के मुताबिक हर छात्र को इससे हर महीने करीब 1000 रुपए का फायदा होगा. दरअसल कॉलेज जाने वाले इस युवा वर्ग के लिए एक हजार रुपए का काफी महत्व है. इस पैसे का इस्तेमाल ये वर्ग अपनी पढ़ाई में कर सकते हैं.
स्कूल जा रहे बच्चों की बात करें तो पैरेंट्स के लिए सरकारी स्कूल बड़ा सहारा है. पहले पढ़ाई के निम्न स्तर और माहौल को लेकर पैरेंट्स अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने से बचते थे. लेकिन अब दिल्ली के स्कूल वर्ल्ड क्लास बन गए हैं. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को इस परिवर्तन का श्रेय दिया जाता है जिन्होने दिल्ली के करीब करीब सारे स्कूलों में जाकर वहीं की दिक्कतों को पहचाना और स्कूल में बदलाव की शुरुआत की. इस बदलाव ने दिल्ली के पैरेंट्स को हजारों रुपए की बचत कराई है. अगर परिवार में दो बच्चे हैं और दोनों स्कूल जाते हैं तो प्राइवेट स्कूलों में कम से कम एक बच्चे की फीस 5 हजार रुपए लगती ऐसे में दो बच्चों में हर महीने 10 हजार की बचत परिवार को हो रही है.
परिवार को फ्री बिजली और फ्री पानी का फायदा तो मिल ही रहा है. गरीब परिवारों की बिजली की खपत 200 यूनिट से आम तौर पर ज्यादा नहीं होती ऐसे में बिजली बिल जीरो आता है वहीं 20 हजार लीटर मुफ्त पानी भी परिवार के लिए काफी रहता है इसलिए पानी का बिल भी आता है जीरो. यानी फ्री बिजली और फ्री पानी से परिवार को हर महीने बचत होती है 2 हजार रुपए प्लस 1 हजार रुपए यानी कुल 3 हजार रुपए.
आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल इन बचतों को गिनाते हुए ये कहना नहीं भूलते कि "मैनें जो वादा किया था फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री इलाज, महिलाओं की फ्री बस सेवा का वो हमने दिया है, वैसे ही 2100 रुपए दिल्ली की हर महिला को भी देंगे" उनका कहना है कि "बीजेपी अगर सरकार में आएगी तो फ्री बिजली, फ्री पानी, सरकारी स्कूल, मौहल्ला क्लिनिक, फ्री सफर बंद कर देगी."
आशुतोष भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार