AC को लगातार कितने घंटे चलाना चाहिए? 90% लोग नहीं जानते सही तरीका, जानें एक्सपर्ट की राय

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) का लगातार इस्तेमाल आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे लगातार कितने घंटे तक चलाना चाहिए? विशेषज्ञों के अनुसार, तकनीकी रूप से एसी को 24 घंटे तक चलाया जा सकता है, लेकिन ऐसा करना न केवल आपके बिजली के बिल को बढ़ाएगा, बल्कि यह उपकरण की कार्यक्षमता और जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

कितने घंटे चला सकते हैं एसी?
विशेषज्ञों की राय है कि एसी को लगातार 8 से 10 घंटे तक चलाना सुरक्षित है। इसके बाद इसे कम से कम 1-2 घंटे के लिए बंद कर देना चाहिए। यदि आप इसे बंद नहीं कर सकते हैं, तो तापमान को थोड़ा बढ़ा देना चाहिए ताकि कंप्रेसर पर लगातार दबाव न पड़े। ऐसा करने से कंप्रेसर को आराम मिलता है और उसकी लाइफ लंबी होती है।


PunjabKesari

लगातार एसी चलाने के नुकसान
एसी को बिना ब्रेक के चलाने से इसके कंप्रेसर पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, जिससे उसके खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। कुछ गंभीर मामलों में तो कंप्रेसर के ब्लास्ट होने का खतरा भी हो सकता है। इसके अलावा, लगातार चलने से एसी की कूलिंग क्षमता भी प्रभावित होती है, जिससे वह उतनी प्रभावी रूप से काम नहीं करता।


PunjabKesari

एसी के लिए आदर्श तापमान
बिजली की बचत और एसी की अच्छी परफॉर्मेंस के लिए 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रखना सबसे अच्छा माना जाता है। इस तापमान पर एसी को कम मेहनत करनी पड़ती है, जिससे बिजली की खपत भी कम होती है और कंप्रेसर पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता।


PunjabKesari

मानसून के लिए खास सलाह
अगर आप मानसून के मौसम में एसी का उपयोग कर रहे हैं, तो इसे 'ड्राई मोड' में चलाना फायदेमंद होता है। यह मोड कमरे की उमस को कम करने में मदद करता है और एसी को सही ढंग से काम करने देता है, जिससे आपको ठंडक और आराम दोनों मिलते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News