Road Accident: मकर संक्रांति पर पसरा मातम: दो वाहनों की भीषण भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 10:25 AM (IST)

Horrific Road Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। बैरसिया थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग वाहन के बीच हुई सीधी भिड़ंत में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी मृतक विदिशा जिले के एक ही परिवार के सदस्य थे जो मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान के लिए जा रहे थे।

स्नान के लिए जा रहा था परिवार, रास्ते में काल ने घेरा

जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के सिरोंज का रहने वाला एक परिवार लोडिंग वाहन में सवार होकर मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदा स्नान के लिए होशंगाबाद (नर्मदापुरम) जा रहा था। जैसे ही उनका वाहन बैरसिया के विधा विहार स्कूल के पास पहुंचा सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडिंग वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन के अंदर बैठे लोग बुरी तरह पिचक गए और चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।

प्रशासन और जनप्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल और फिर भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए बैरसिया विधायक विष्णु खत्री, एसडीएम आशुतोष शर्मा और एएसपी नीरज चौरसिया घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि घायलों के इलाज में कोई कमी न छोड़ी जाए। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: इस देश में आप शादी से पहले नहीं बना सकते शारीरिक संबंध, पकड़े गए तो मिलेगी ये कड़ी सजा

हादसे का संक्षिप्त विवरण 

विवरण जानकारी
स्थान विधा विहार स्कूल के पास, बैरसिया, भोपाल
मृतकों की संख्या 05 (सभी एक ही परिवार के)
घायलों की संख्या 12 से अधिक
कहां जा रहे थे सिरोंज से होशंगाबाद (स्नान के लिए)
वाहनों की टक्कर ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडिंग पिकअप

पुलिस की कार्रवाई

बैरसिया पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ या कोहरे की वजह से दृश्यता (Visibility) कम होने के कारण। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News