तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा: दो DSP की मौके पर मौत
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 02:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना में हैदराबाद के पास शनिवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) की मौत हो गई जबकि पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी सहित दो अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी आधिकारिक काम से कार से विजयवाड़ा से हैदराबाद आ रहे थे। हैदराबाद के पास चौटुप्पल में कार के आगे चल रहे एक वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए और उस वाहन से टक्कर होने से बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर से टकरा गई।
डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी और सामने से आ रहे एक अन्य वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में आंध्र प्रदेश पुलिस की गुप्तचर सुरक्षा इकाई में कार्यरत दो उपाधीक्षकों की मौत हो गई जबकि एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और वाहन चालक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।