राजनाथ सिंह ने ट्रंप के बयान काे बताया ''चाैंकाने वाला''

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 12:47 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पेरिस समझौते से अमरीका को अलग करने वाला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान भारत के लिए चौंकाने वाला रहा, लेकिन उन्हें विश्वास है कि अमरीका अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगा। ‘राज्य आपदा मोचन बल का क्षमता निर्माण-2017’ पर आयोजित 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में सिंह ने कहा कि यह भारत और विश्व समुदाय के लिए चिंता का विषय है कि कोई एक देश केवल अपने हितों के बारे में सोचता है। फिलहाल यह देखना होगा कि किन हालात में अमरीकी राष्ट्रपति ने पेरिस समझौते पर ऐसा बयान दिया।  
PunjabKesari
'ट्रंप ने भारत पर लगाया था आरोप'
गत एक जून को पेरिस समझौते से अमरीका के अलग होने की घोषणा करते हुए ट्रंप ने दावा किया था कि भारत ने ‘विदेशी सहायता के तौर पर अरबों डॉलर मिलने पर निर्भरता होने की वजह से’ इस समझौते में भागीदारी की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कल ट्रंप के बयान को खारिज करते हुए कहा था कि भारत ने किसी देश के दबाव या पैसे के लालच में इस समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि भारत इस समझौते का हिस्सा बना रहेगा, चाहे अमरीका इसका हिस्सा रहे या नहीं रहे। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News