अमित शाह अस्पताल में भर्ती, लिपोमा की सर्जरी के बाद मिली छुट्टी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 03:04 PM (IST)

अहमदाबादः केंद्रीय गृह मंत्री तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को आज यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनके गले के पीछे के हिस्से में बनी एक छोटी सी गांठ (चिकित्सकीय भाषा में लिपोमा) का ऑपरेशन किए जाने के बाद उन्हें छुट्टी भी दे दी गई। यहां वैष्णोदेवी सर्किल के पास स्थित के डी अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा अदित देसाई ने बाद में जारी एक बयान में बताया कि शाह को सुबह नौ बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उनका गले के पिछले हिस्से में बने लिपोमा का सफलतापूर्वक मामूली ऑपरेशन किया गया। इसके लिए स्थानीय एनेस्थिशिया का इस्तेमाल किया गया यानी ऑपरेशन की जगह को ही सुन्न किया गया। उन्हें बाद में छुट्टी दे दी गई।

 

ज्ञातव्य है कि लिपोमा त्वचा के नीचे होने वाली एक मामूली गैर कैंसर प्रभावित गांठ होती है जो अधिकतर वसायुक्त कोशिकाओं के बढ़ जाने से बनती हैं। ज्ञातव्य है कि हाल में गुजरात के दौरे से लौटे 54 वर्षीय शाह कल रात एक बार फिर अचानक गैर राजनीतिक दौरे पर यहां पहुंचे। वह सीधे थलतेज स्थित अपने आवास पहुंचे। आज उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ऑपरेशन से पहले कुछ नियमित जांच किए गए। शाह लंबे समय से मधुमेह की बीमारी से पीड़ति हैं। समझा जाता है कि शाह अब कल तक अपने घर पर आराम करेंगे और परिजनों के साथ समय बिताएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News