घर खरीदना हुआ आसान, Amazon से ऑनलाइन ऑर्डर करें फोल्ड-आउट फ्लैट
punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2024 - 11:42 AM (IST)
नेशनल डेस्क: Amazon एक ई-कॉर्मस ऐप है, जहां आपको हर ज़रुरत का सामान आसानी से घर बैठे ही मिल जाता है। घर बैठे कुछ भी सामान ऑर्डर करने पर आपके दरवाज़े पर पहुंच जाता है। लेकिन क्या जानते हैं कि ऑनलाइन घर भी ऑर्डर कर सकते हैं, वो भी कम दाम में ही रेडीमेड आलीशान घर। आजकल के बढ़ रहे महंगाई के दौर में घर खरीदना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। ऐसे में इस वीडियो का सामने आना किसी अजूबे से कम नही है। जानते हैं कि क्या है पूरा वीडियो
<
>
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक घर पैक होकर आता है। एक कंटेंट क्रिएटर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में लिखा गया कि, 'मैंने अभी एमेजॉन से घर खरीदा है.' इस वीडियो को 8.6 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। उसने घर को लेकर कहा, 'मैंने एक बार इसे देख लिया, तो फिर दोबारा नहीं सोचा.' ब्रायंट ने बीते हफ्ते के आखिर में 26,000 डॉलर (करीब 21 लाख रुपये) से कुछ अधिक कीमत में 16.5x20 फुट का घर खरीदा है।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रायंट ने बताया कि उन्होंने हाल में ही अपने दादा की मृत्यु के बाद विरासत में मिले पैसों से फोल्ड-आउट फ्लैट खरीदा है। इसमें आम घरों की तरह ही किचन, लिविंग रूम, बेडरूम, बाथरूम, टॉयलेट और शावर भी है। उन्होंने बताया कि यू-ट्यूब पर इस वीडियो को देखने के बाद ऑर्डर किया, ताकि बेघर लोगों की मदद की जा सके। उन्होंने आगे बताया कि वो अब एक जमीन की तलाश में हैं ताकि वो अपने इस घर को रख सकें।