महाराजा हरि सिंह के जयंती पर छुट्टी घोषित नहीं हुई तो मंत्रियों, विधायकों का घेराव होगा

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 02:31 PM (IST)

जम्मू  : महाराजा हरि सिंह की जयंती पर भव्य समारोह आयोजित करने की घोषणा करते हुए टीम जम्मू ने 23 सितंबर को जयंती के उपलक्ष्य पर सरकारी अवकाश की मांग की है। जम्मू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए टीम जम्मू के अध्यक्ष जोरावर सिंह जम्वाल ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने छुट्टी घोषित नहीं की तो ‘टीम जम्मू’ पूरे जम्मू संभाग में मंत्रियों व विधायकों का घेराव आरंभ करेंगे।


23 सितंबर को राज्यकीय अवकाश घोषित करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को सरकार गंभीरता से ले अन्यथा गठबंधन सरकार के मंत्री और सभी जम्मू-आधारित विधायकों का घेराव किया जाएगा चाहे वे विपक्षी विधायक भी क्यों न हो। इस अवसर पर टीम जम्मू अध्यक्ष ने विधान परिषद के सदस्यों (एम.एल.सी) की तारीफ भी महाराजा की जयंती पर राज्यकीय अवकाश करने के लिए प्रस्ताव पारित किया था। उन्होंने कहा कि विधान परिषद द्वारा 24 जनवरी को इस ऐतिहासिक प्रस्ताव के पारित होने के बावजूद राज्य सरकार और विधान सभा ने जम्मू के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इस मामले पर कोई गौर नहीं किया। इस अवसर पर राजेश कपूर, अनुपम सम्बयाल, राहुल सम्बयाल (सांबा), आदिश्वर महाजन (राजौरी), राजेश रिंकू (चनैनी), नरेंदर शर्मा (आर.एस.पुरा), अविनाश चौधरी (विजयपुर), विजय प्रोच (कटरा ), चंदन दत्ता, सुनील सिंह रायपुरिया उपस्थित थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News