Holiday Cancel: 5 से 16 अक्टूबर तक छुट्टियां रद्द, जारी हुए आदेश

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 01:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में दुर्गा पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय ने सख्त कदम उठाए हैं। शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं, और इसी को ध्यान में रखते हुए 27 सितंबर को पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश जारी किया गया है कि 5 से 16 अक्टूबर तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी।

पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि इस दौरान हर स्थान पर कानून-व्यवस्था पर नजर रखी जाए। किसी विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी दी जाएगी। दुर्गा पूजा के दौरान बड़ी संख्या में लोग पंडाल और मेले में उमड़ते हैं, इसलिए पुलिस की व्यापक तैनाती की जाएगी। इस आदेश का उद्देश्य त्योहार के समय किसी भी प्रकार के अपराध और साम्प्रदायिक तनाव को रोकना है, जिससे शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News