Holiday: सोमवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे, राज्य सरकार ने जारी किया नोटिस

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 09:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब में श्री गुरु नानक देव जी के बड़े सुपुत्र बाबा श्री चंद जी महाराज का 531वां प्रकाश पर्व सोमवार, 1 सितंबर को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर पंजाब सरकार ने राज्य स्तर पर 1 सितंबर को आरक्षित छुट्टी घोषित की है।

हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि 1 सितंबर को गजटिड (सरकारी) छुट्टी नहीं होगी, बल्कि यह एक आरक्षित छुट्टी है। इसलिए इस दिन राज्य के स्कूल और कॉलेज सामान्य रूप से खुलेंगे।

PunjabKesari

पंजाब सरकार की ओर से जारी आरक्षित छुट्टियों की सूची में कुल 28 छुट्टियां शामिल हैं। सरकारी कर्मचारियों को इनमें से कोई भी दो छुट्टियां लेने का विकल्प दिया गया है।

वहीं, जिला गुरदासपुर में बाबा श्री चंद जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर स्थानीय छुट्टी घोषित करने की मांग भी उठी है। हालांकि, इस बारे में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News