6 किलो वजनी गुजिया, 1 लाख रुपए की चांदी की पिचकारी....होली के जश्न में छाईं ये अनोखी चीजें

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 01:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रंगों का त्योहार होली इस बार और भी खास बन गया है, खासकर लखनऊ और गोंडा में। यहां इस साल कुछ अनोखी और दिलचस्प चीजें होली के जश्न को और भी खास बना रही हैं। रिकॉर्ड-तोड़ गुजिया, चांदी की पिचकारी और सोने की गुजिया ने इस बार होली को विशेष बना दिया है।
PunjabKesari

25 इंच लंबी और 6 किलो वजनी गुजिया
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मिठाई प्रेमियों के लिए एक खास आकर्षण देखने को मिला है। यहां के एक प्रसिद्ध मिठाई दुकानदार ने 25 इंच लंबी और 6 किलो वजनी गुजिया तैयार की है। इस विशाल गुजिया ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना स्थान बनाया है। यह गुजिया न केवल अपनी विशालता के लिए चर्चा में है, बल्कि इसका स्वाद भी बहुत लाजवाब बताया जा रहा है।
PunjabKesari
1 लाख रुपए की चांदी की पिचकारी
लखनऊ के एक आभूषण व्यापारी ने होली के मौके पर 1 लाख रुपए की चांदी की पिचकारी बनाई है। इस पिचकारी की खासियत यह है कि इसे खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। यह पिचकारी न केवल एक बेहतरीन कारीगरी का उदाहरण है, बल्कि इसे एक मूल्यवान वस्तु और संग्रहणीय आइटम के रूप में भी देखा जा रहा है।
PunjabKesari
50,000 रुपए प्रति किलो सोने की गुजिया
गोंडा में भी एक खास तरह की गुजिया ने सबका ध्यान खींचा है। यह 'गोल्डन गुजिया' सोने की परत से सजी हुई है और इसकी कीमत 50,000 रुपए प्रति किलो है। यह खास गुजिया होली के उत्सव को और भी भव्य बना रही है, और अमीर ग्राहकों के बीच इसकी खास मांग देखी जा रही है। लखनऊ और गोंडा में इन अनोखी चीजों को देखने और खरीदने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News