गणतंत्र दिवस: 68 साल बाद फिर खुद को दोहराएगा इतिहास

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 01:41 PM (IST)

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस पर इस बार इतिहास खुद को 68 साल बाद फिर से दोहराएगा। भारत का इस बार 69वां गणतंत्र दिवस ​​है। 26 जनवरी 1950 को भारत ने अपना पहला गणतंत्र दिवस मनाया था। उस समय दक्षिण पूर्व एशिया के दिग्गज नेता और इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो मुख्य अतिथि थे और अब 68 साल बाद इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो समारोह में शामिल होंगे। साल 1950 के बाद से अब तक सिर्फ 3 बार ऐसा हुआ है जब भारत ने एक से अधिक मुख्य अतिथियों को गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित किया है।
PunjabKesari
इस बार गणतंत्र दिवस पर एक साथ 10 देशों के प्रतिनिधि भारत आ रहे हैं। इन 10 देशों में ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम और फिलीपींस के नेता शामिल होंगे। यह सभी 10 नेता 25 जनवरी को इंडिया आसियान कमेमरेटिव समिट में भी हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन आपसी साझेदारी के 25 साल पूरे होने और समिट लेवल बातचीत के 15 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी ने जब आसियान समिट में हिस्सा लिया था तो सभी को गणतंत्र दिवस पर भारत आने का न्यौता दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News