इतिहास हमें माफ नहीं करेगा:राहुल

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 10:46 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में कुएं में नहाने के कारण दो दलित लड़कों की पिटाई पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक दल (आरएसएस) पर शुक्रवार को हमला बोलते हुए कहा कि यह दोनों दलों की नफरत की राजनीति का परिणाम है। साथ ही, उन्होंने लोगों से इसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील की।

गांधी ने सोशल मीडिया पर दलित लड़कों का वीडियो पोस्ट करके कहा, दोनों दलित बच्चों का बस यही कसूर था कि वे उच्च जाति के लोगों के कुंए में नहा रहे थे। आज मानवता भी आखिरी तिनके के सहारे अपनी गरिमा बचाने की कोशिश कर रही है। अगर हमने भाजपा और आरएसएस द्वारा फैलाई जा रही घृणा की राजनीति के खिलाफ आवाज नहीं उठायी तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा।


उल्लेखनीय है कि 10 जून को जलगांव जिले के वकाडी गांव में तेज गर्मी से परेशान दलित नाबालिग दोनों लड़कों ने कुएं में घुस कर नहाया था। रिपोर्टों के अनुसार इस पर सवर्ण जाति के लोगों ने बच्चों को निर्वस्त्र करके गांव में घूमाया और उनकी बुरी तरह से पिटाई भी की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News