एक क्लिक में जानें इतिहास में क्यों अहम है 26 अगस्त का दिन

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 10:57 AM (IST)

नई दिल्ली: बीसवीं सदी में जन्म लेने वाले लोगों को सदा इस बात का गुरूर रहेगा कि उन्होंने उस दौर में सांस ली है, जिस दौर में मदर टेरेसा जैसी महान विभूति इस दुनिया में थीं। 26 अगस्त 1910 की तारीख इतिहास में भारत रत्न मदर टेरेसा के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है। देश दुनिया के इतिहास में 26 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा निम्नलिखित है:
 

1303 : अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौडग़ढ़ पर क़ब्ज़ा किया। 
1541 : तुर्की के सुलतान सुलेमान ने बुडा और हंगरी को अपने कब्जे में किया। 
1910 : भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म। 
1914 : बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिश बेड़े पर हमला कर 50 माउजर और 46 हजार राउंड गोलियां लूटी। 
1982 : नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया। 
1988 : म्यांमार की अहिंसावादी नेता आंग सान सू ची मोर्चा लेकर रंगून पहुंचीं। 
2002 : दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग शहर में दस दिवसीय पृथ्वी सम्मेलन शुरू। 
2007 : पाक-अफ्गान सीमा पर अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने 12 तालिबानियों को मार गिराया। 
2015 : अमेरिका के वर्जीनिया में दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News