एकता की अनोखी मिसाल : हिंदूओं ने नमाज़ के बाद मुस्लिमों पर की पुष्प वर्षा, गले मिलकर दी बधाई

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क : बीते दिन यानि की 31 मार्च को देशभर में धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया गया। सबसे पहले मस्जिदों में लोग ईद की नमाज अदा करने पहुंचे, उसके बाद एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। इस दौरान वाराणसी के बेनियाबाग क्षेत्र से एक अनोखी तस्वीर सामने आई, जिसने सभी का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

PunjabKesari

हिंदूओं द्वारा ईद मनाने पर पुष्प वर्षा-
बेनियाबाग क्षेत्र में हिंदू समाज के लोगों ने मुस्लिम भाइयों पर पुष्प वर्षा की, जिससे एकता का संदेश दिया गया। यह दृश्य पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया। भारत, जो दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, यहां विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों का मेल देखा जाता है। इस तरह के दृश्य यह साबित करते हैं कि हमारे देश में धर्मनिरपेक्षता का सही उदाहरण मिलता है।

एकता का संदेश-
लोगों ने इस पहल को एकता का प्रतीक माना और कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि यहां सभी धर्मों और विचारधाराओं को सम्मान दिया जाता है। इस मौके पर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने इसे भाईचारे और एकता का प्रतीक माना।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News