हिंदू महिला ने मुस्लिम लिव इन पार्टनर और दोस्तों पर दर्ज कराया रेप केस, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 01:03 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_00_544689730live.jpg)
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के पटेल नगर में एक हिंदू महिला ने अपने मुस्लिम लिव-इन पार्टनर और उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने अपने पार्टनर पर रेप, शारीरिक शोषण और नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का केस दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार, 2012 में उसकी मुलाकात वजाहत खान नाम के एक व्यक्ति से हुई।
वजाहत ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। वजाहत लगातार उससे शादी का झांसा देता रहा। 2015 में दोनों को एक बच्ची हुई। जब पीड़िता को पता चला कि वजाहत पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने वजाहत पर दुष्कर्म, अप्राकृतिक यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में वजाहत के भाई बबलू और इतात खान का भी जिक्र किया है। उसने आरोप लगाया है कि पिछले महीने से ये दोनों उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि वजाहत ने उसकी नौ साल की नाबालिग बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें की हैं। एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं और जांच रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने बताया कि यह मामला यूसीसी लागू होने के बाद लिव-इन रिलेशन का पहला मामला है।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी वजाहत खान पूर्व में ही विवाहित था और दो बच्चों का बाप है। पीड़िता ने अपनी बताया कि साल 2012 में उसकी मुलाकात आरोपी से हुई और प्रेम में फंसाकर उसने संबंध बना लिए जिससे वो गर्भवती हो गई, इस घटना के बाद पीड़िता के परिजनों से उससे संबंध तोड़ लिए और वो अलग से वजाहत खान के साथ रहने लगी थी।