बांग्लादेश में अब केले को लेकर हिंदू कारोबारी की हत्या, पीट-पीटकर ले ली लिटन चंद्र घोष की जान
punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 01:36 PM (IST)
International Desk: बांग्लादेश के गाजीपुर जिले में केले को लेकर हुए एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 55 वर्षीय हिंदू कारोबारी लिटन चंद्र घोष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना शनिवार को कालिगंज इलाके में हुई। मृतक लिटन चंद्र घोष ‘बैशाखी स्वीटमीट एंड होटल’ के मालिक थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ी हिंसा से जुड़ी है या नहीं। कालिगंज थाने के प्रभारी अधिकारी ज़ाकिर हुसैन ने बताया कि हत्या के सिलसिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों स्वपन मिया (55), मजेदा खातून (45), मासुम मिया (28) को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, मासुम मिया की केले की बगान है, जहां से केले का एक गुच्छा गायब हो गया था।
No arrests, no justice this is Yunus government’s Bangladesh.
— Save Hindhus 🚩🇮🇳🇧🇩🚩🚩🚩 (@Hindhus123) January 17, 2026
Hindu businessman Liton Chandra Ghosh was beaten to death in broad daylight in Kaliganj, while the state remains silent
Every single day,minorities are being killed in Bangladesh.
How long will this continue?@ANI pic.twitter.com/Gr7bSLekBZ
तलाश के दौरान उसने वही केले लिटन के होटल में देखे, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। पुलिस का कहना है, “आरोपियों ने लिटन को घूंसे और लातें मारीं, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।”लिटन के परिजनों ने बताया कि मासtम सुबह करीब 11 बजे होटल आया था और पहले होटल के एक कर्मचारी से किसी छोटी बात पर झगड़ा हुआ। इसके बाद उसके माता-पिता भी मौके पर पहुंचे और मामला हाथापाई में बदल गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना के पीछे कोई अन्य कारण या साजिश तो नहीं थी।
