तमिलनाडु में हिंदी का विरोध, हिंदी शब्दों पर पोती गई कालिख

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 06:46 PM (IST)

तिरूचिरापल्ली: तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में बीएसएनएल और हवाई अड्डा समेत केंद्र सरकार के कार्यालयों में लगी नाम पट्टिकाओं पर लिखे हिंदी नामों पर कालिख पोत दी गयी। पुलिस ने बताया कि यह मामला शनिवार सुबह प्रकाश में आया। उन्होंने बताया कि इन बोर्डों पर लिखे अंग्रेजी के शब्दों को विरूपित नहीं किया गया है। यह घटना केंद्र द्वारा प्रस्तावित तीन-भाषा के फार्मूले के लेकर उत्पन्न हुए विवाद की पृष्ठभूमि में हुई है।

PunjabKesari
राज्य के विपक्षी दलों ने केंद्र के इस कदम को राज्य पर हिंदी ‘थोपने' की कोशिश करार दिया था। प्रमुख विपक्षी दल द्रमुक और अन्य ने इस कदम का पुरजोर विरोध करते हुए जोर देकर कहा था कि केवल दो भाषाओं का फार्मूला जारी रहना चाहिए। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है । पुलिस ने आगाह किया है कि नाम पट्टिकाओं को विरूपित करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News