हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

Monday, Dec 14, 2020 - 08:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार सोमवार को हैदराबाद के समीप चौटुप्पल में सड़क से फिसलकर एक पेड़ से टकरा गयी जिससे उनके बायें घुटने में मामूली चोट आयी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर यह हादसा तब हुआ जब राजयपाल एक अभिनंदन समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद से नलगोंडा जा रहे थे। राज्यपाल ने उनके लिए प्रार्थना करने के लिए शुभेच्छुओं को धन्यवाद दिया।

पुलिस ने बताया कि चालक ने कार का स्टेयरिंग अचानक बायीं ओर मोड़ दिया जिससे उसका वाहन पर से नियंत्रण हट गया और कार सड़क से फिसलकर एक पेड़ से जा टकरायी। दत्तात्रेय के साथ उसी कार में सफर कर रहे उनके एक करीब सहयोगी ने कहा, ‘‘आगे की सीट पर बैठे राज्यपाल का बायां घुटना डैशबोर्ड से टकरा गया और उनके इस घुटने में मामूली चोट पहुंची।'' उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने बाद में दूसरे वाहन से अपनी यात्रा जारी रखी।

शिमला में राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल के साथ सफर कर रहे अन्य लोग भी सुरक्षित हैं। नलगोंडा पहुंचने के बाद दत्तात्रेय का डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और उसके बाद वह निर्धारित कार्यक्रमों में गये। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सौंदर्यराजन, आंध्रप्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी समेत कई नेताओं ने दत्तात्रेय को फोन कर उनका हालचाल जाना। दत्तात्रेय ने कहा, ‘‘ मैं अपने शुभेच्छुओं को धन्यवाद देता हूं जिनकी प्रार्थनाएं सदैव मेरे साथ हैं।

Yaspal

Advertising