फ्लाइट में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, सबके सामने उतार दिए सारे कपड़े (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 02:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के ह्यूस्टन एयरपोर्ट से फीनिक्स जाने वाली एक फ्लाइट में महिला पैसेंजर की अजीब हरकतों ने हड़कंप मचा दिया। टेक ऑफ से ठीक पहले महिला ने प्लेन के भीतर सारे कपड़े उतार दिए और इसके बाद उसने फ्लाइट के कॉकपिट दरवाजे पर लात भी मारी। महिला ने फ्लाइट अटेंडेंट को परेशान किया और अन्य यात्रियों के सामने ही जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इस कारण प्लेन को गेट के पास वापस लौटना पड़ा।

25 मिनट तक चला ड्रामा
ह्यूस्टन से फीनिक्स जाने वाली फ्लाइट 733 में महिला ने पहले तो केबिन क्रू से कहा कि उसे तुरंत फ्लाइट से उतरना है। हालांकि, जब फ्लाइट रनवे की ओर बढ़ रही थी, महिला ने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। यह ड्रामा लगभग 25 मिनट तक चला, और एक स्टाफ ने महिला को कंबल से ढकने की कोशिश की, लेकिन वह शांत नहीं हुई।
 

जब स्थिति ज्यादा बिगड़ गई, तो पायलट को प्लेन को गेट के पास वापस मोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, यह फ्लाइट लगभग 90 मिनट की देरी से ह्यूस्टन से फीनिक्स के लिए रवाना हुई।

यात्री भी हुए हैरान
एक यात्री ने बताया कि यह बहुत असहज और डरा देने वाला अनुभव था। दूसरे पैसेंजर ने कहा कि महिला प्लेन से उतरने के लिए बेताब थी और उसने गलियारे में उछल-कूद करना शुरू कर दिया था। कुछ यात्रियों ने कहा कि महिला का व्यवहार देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वह मानसिक संतुलन खो चुकी थी। एक यात्री ने बताया कि महिला अपने शरीर को एक फ्लाइट अटेंडेंट पर रगड़ने की कोशिश कर रही थी, जो काफी चौंकाने वाला था।

पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया
ह्यूस्टन पुलिस के अनुसार, महिला को हिरासत में लिया गया और उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। फिलहाल, महिला पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी और उनके धैर्य की सराहना की। एयरलाइन ने मुआवजे के तौर पर यात्रियों को 50 डॉलर का ट्रैवल वाउचर देने का प्रस्ताव भी रखा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News