गाड़ी के ऊपर चढ़ कपल ने खुलेआम की अश्लील हरकतें... सामने खड़ी पुलिस भी रह गई दंग- video
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 10:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो जाए, तो वह देखते ही देखते चर्चा में आ जाता है। देश के हर कोने से आए अजीबो-गरीब या दिलचस्प वीडियो मिनटों में इंटरनेट पर आग की तरह फैल जाते हैं। हाल ही में कोटा से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आइए जानते हैं इस वीडियो में क्या ऐसा है जो लोग बार-बार देख रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में एक युवा जोड़े को पुलिस की गाड़ी के ऊपर चढ़ा हुआ देखा जा सकता है। यह दोनों पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर न केवल हंगामा कर रहे हैं, बल्कि कुछ गालियां भी दे रहे हैं। वहीं नीचे खड़े पुलिसकर्मी और आसपास मौजूद लोग इस अजीब नजारे को निहार रहे हैं। पुलिसकर्मी लगातार उन्हें नीचे उतरने के लिए कह रहे हैं, लेकिन वे जिद पर अड़े हुए हैं। अचानक लड़का गाड़ी से गिर जाता है, जिसके बाद पुलिसकर्मी तुरंत उन्हें पकड़कर नीचे उतारते हुए आगे की कार्रवाई के लिए ले जाते हैं। वीडियो के आगे का हिस्सा सोशल मीडिया पर साझा नहीं किया गया है, इसलिए आगे क्या हुआ यह पता नहीं चल पाया।
High-voltage drama on the streets of Kota at midnight. The lover crafted such a story that left even the police stunned. The lover and his beloved climbed onto a police vehicle, causing chaos all around. pic.twitter.com/5DkEFyfuKF
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 22, 2025
यह वीडियो X पर पोस्ट किया गया है, जिसमें बताया गया है कि यह घटना कोटा की सड़कों पर रात के वक्त हुई एक हाई-वोल्टेज ड्रामे की है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि इस प्रेमी जोड़े ने ऐसी हरकत की कि पुलिस भी दंग रह गई। वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और अब तक इसे तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ यूजर्स ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया तो कुछ ने इस घटना पर चिंता जताई। एक यूजर ने लिखा कि जब यह वीडियो इनके माता-पिता तक पहुंचेगा तो उनकी क्या स्थिति होगी। दूसरे ने इसे बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’ के दूसरे भाग जैसा बताया, वहीं एक ने प्रशासन की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाए।