नशे में धुत होकर कार चला रही Russian Girl का आधी रात बीच सड़क पर ''हाई वोल्टेज ड्रामा'', पुलिस ने हिरासत में लिया

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 04:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP रोड पर आधी रात को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। बीती रात एक रशियन युवती ने नशे की हालत में तेज रफ्तार से कार चलाते हुए एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी और 'हाई वोल्टेज ड्रामा' शुरू कर दिया। तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुआ।

PunjabKesari

 

हादसे में घायल युवकों का इलाज जारी

घायलों को तुरंत मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

PunjabKesari

 

नशे में थे कार सवार आरोपी

घटना के मुताबिक कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे। दोनों नशे में धुत थे और उनकी कार ने एक्टिवा सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद रशियन युवती ने मौके पर जमकर हंगामा किया जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

PunjabKesari

 

यह भी पढ़ें: भारत के तीन Big Missions: 2026 में गगनयान व समुद्रयान और 2027 में Chandrayaan-4 होगा लॉन्च

 

PunjabKesari

 

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया

हंगामे के बाद पुलिस ने रशियन युवती और उसके साथी युवक को हिरासत में लिया। दोनों की हालत नशे में होने के कारण पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। तेलीबांधा थाना पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।

PunjabKesari

 

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News