तेज रफ्तार ट्रक ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोगों की गई जान
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 03:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क. महाराष्ट्र के लोनावला हिल स्टेशन के पास पुराने पुणे-मुंबई हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। रविवार रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर बोरघाट के पास बैटरी हिल पर एक ट्रक पाँच गाड़ियों से टकरा गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई और 12 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसकी वजह से वह बेकाबू होकर आगे चल रही पाँच गाड़ियों से टकरा गया। लोनावला पुलिस स्टेशन के बड़े अधिकारी सुहास जगताप ने बताया कि मरने वालों में एक 10 साल की बच्ची, उसके पिता और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं, जो एक कार में सवार थे। उन्होंने यह भी बताया कि 12 घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़े: गुस्से में पटरी पर जा बैठा शख्स, बचाने गए बेटी और भाई की भी ट्रेन से कटकर मौत
जयपुर में बीती रात एक दुखद घटना हुई। जय अम्बे नगर के रहने वाले सुमित गुस्से में अपने घर से निकलकर जगतपुरा में सीबीआई फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। वह बहुत परेशान थे और अपनी जान देने की सोच रहे थे। उनकी 15 साल की बेटी निशा उनसे लगातार घर चलने के लिए कह रही थी, लेकिन सुमित ने उनकी बात नहीं सुनी।
निशा अपने पिता को बचाने की पूरी कोशिश कर रही थी। इस दौरान हरिद्वार मेल नाम की एक ट्रेन आ गई और निशा और सुमित के बड़े भाई गणेश भी उसकी चपेट में आ गए, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।