तेज रफ्तार ट्रेन पटरी से उतरी! लाइव वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर, लोगों की रुकी सांसें

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 04:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा भयानक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने पूरे इंटरनेट को हिलाकर रख दिया है। यह फुटेज एक चलती हुई ट्रेन के अंदर से रिकॉर्ड किया गया है जिसमें एक सामान्य यात्रा कुछ ही सेकंड में दिल दहला देने वाले दुर्घटना में बदल जाती है। वीडियो में साफ दिखता है कि तेज रफ्तार में दौड़ती ट्रेन अचानक जोरदार झटके के साथ पटरी से उतर (Derails) जाती है और चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रेन का हिस्सा धरती में धंस जाता है।

डीरेल होते ही बोगी में मची अफरा-तफरी

वायरल वीडियो में यात्रियों द्वारा खिड़की से बाहर का नज़ारा शूट किया जा रहा था तभी कुछ ही पल में भयावह दृश्य सामने आता है। जैसे ही ट्रेन पटरी से उतरती है अंदर बैठे यात्री संभल नहीं पाते। लोग घबराकर चिल्लाने लगते हैं और बोगी में तुरंत अफरा-तफरी मच जाती है। वीडियो में दिखता है कि यात्रियों का सामान और मोबाइल गिरते हैं, लोग अपने बच्चों को संभालने की कोशिश करते हैं और हर तरफ चीख-पुकार सुनाई देती है। धूल और धुएं के बीच कई यात्री सामान छोड़कर जल्द से जल्द बाहर निकलने की कोशिश करते नजर आते हैं।

विदेशी रेलवे ट्रैक या AI क्लिप?

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि यह कब और कहां का है।

  • अपुष्ट दावे: कुछ यूजर्स का दावा है कि यह किसी विदेशी रेलवे ट्रैक का असली हादसा है।

  • AI का संदेह: वहीं कई सोशल मीडिया एक्सपर्ट और यूजर्स यह आशंका जता रहे हैं कि यह वीडियो किसी ट्रेन सिमुलेशन (Train Simulation) या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा तैयार की गई क्लिप का हिस्सा हो सकता है क्योंकि ट्रेन का जमीन में धंसना अविश्वसनीय लगता है।

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rohmat Bekti Nugroho (@rohmatbekti)

 

यूजर्स ने कहा, चमत्कार से कम नहीं

वीडियो को '@rohmatbekti' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं:

  • लोगों ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, "अगर यह असली है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं कि कोई हताहत (Casualty) नहीं हुआ!"

  • कई यूजर्स ने कमेंट किया कि, "इसे देखकर इस देश के रेलवे सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाना लाजमी है।"

फिलहाल इस हॉरर-जैसे दृश्य ने इंटरनेट यूजर्स को सकते में डाल दिया है और यह वीडियो यात्रा के दौरान सुरक्षा पर कभी समझौता न करने का एक बड़ा सबक दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News