नागपुर में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, दो छात्रों की मौत; तीन घायल

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2024 - 06:01 AM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के नागपुर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 3-4 बार पलट गई। इस हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन छात्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि कार में सवार सभी पांचों युवक छात्र हैं।

पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार तड़के कोराडी-सावनेर मार्ग पर हुई। कार में सवार विक्रम गाडे , आदित्य पुण्यपवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जय भोंगाडे, सुजल चव्हाण और सुजल मानवटकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी छात्र अपने दोस्त विक्रम के घर गए थे। देर रात सभी दोस्त स्विफ्ट कार में सवार होकर महादुला से नागपुर की ओर जा रहे थे। 

इस दौरान कार चला रहे युवक का नियंत्रण कार से छूट गया। फिर डिवाइडर पर लगे लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए करीब 3-4 पलट गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर कोराडी पुलिस मौके पर पहुंची। कार में सवार पांचों छात्र को बाहर निकाला गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News