WhatsApp यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, सरकार ने जारी की बड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 04:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और खासकर कंप्यूटर या लैपटॉप पर इसका डेस्कटॉप वर्जन इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप के डेस्कटॉप वर्जन में एक बड़ा बग पाया गया है जो हैकर्स को आपके सिस्टम तक पहुंच बनाने का मौका दे सकता है।

क्यों जारी हुआ है ये अलर्ट?

CERT-In यानी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की तरफ से बताया गया है कि वॉट्सऐप के डेस्कटॉप ऐप में एक तकनीकी खामी (bug) पाई गई है। इस बग की वजह से यूजर्स की निजी जानकारी जैसे चैट्स, मीडिया फाइल्स और यहां तक कि अकाउंट तक को खतरा हो सकता है। खास बात ये है कि ये खामी उन यूजर्स के लिए ज्यादा खतरनाक है जो वॉट्सऐप को विंडोज़ या मैक सिस्टम पर इंस्टॉल करके इस्तेमाल करते हैं।

कौन से वर्जन हैं सबसे ज्यादा खतरे में?

इस समय जो यूजर्स WhatsApp Desktop वर्जन 2.2405.0 से पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें सबसे ज्यादा खतरा है। इन पुराने वर्जन्स में स्पूफिंग अटैक की आशंका जताई गई है। यानी कोई भी हैकर फर्जी फाइल या मैसेज भेजकर यूजर को गुमराह कर सकता है और डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है।

क्या है बग की असली वजह?

CERT-In के अनुसार, यह बग वॉट्सऐप में फाइल खोलने के तरीके में आई गड़बड़ी के कारण है। दरअसल, ऐप में MIME टाइप और फाइल एक्सटेंशन के बीच सही तालमेल नहीं बन पा रहा है। ऐसे में वॉट्सऐप कुछ फाइल्स को सही तरीके से पहचान नहीं पा रहा। इसी कमजोरी का फायदा उठाकर हैकर्स खतरनाक अटैचमेंट फाइल्स को असली फाइल की तरह भेज सकते हैं।

आपके लिए क्या है खतरा?

  • आपकी डिवाइस का पूरा कंट्रोल हैकर्स के पास जा सकता है

  • आपकी चैट, फोटो, वीडियो और दस्तावेज लीक हो सकते हैं

  • बैंकिंग या पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है

  • किसी लिंक या फाइल पर क्लिक करने भर से अकाउंट हैक हो सकता है

कैसे बचें इस साइबर हमले से?

  1. WhatsApp को तुरंत अपडेट करें – डेस्कटॉप वर्जन का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करें

  2. अनजान नंबर से आई फाइल्स को न खोलें

  3. किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें

  4. WhatsApp Web या Desktop इस्तेमाल करते वक्त केवल ऑफिशियल वेबसाइट से लॉगिन करें

  5. एंटीवायरस और फायरवॉल को अपडेट रखें

सरकार ने क्यों दी ये चेतावनी?

भारत में वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स हैं और यह सिर्फ एक चैटिंग ऐप नहीं बल्कि अब ऑफिस, बिजनेस और पढ़ाई का भी अहम टूल बन चुका है। ऐसे में अगर हैकर्स इसके जरिए लोगों को निशाना बनाएं तो न केवल व्यक्तिगत नुकसान होता है बल्कि देश की साइबर सुरक्षा पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए सरकार ने यह कदम समय पर उठाया है।

पहले भी सामने आ चुके हैं फ्रॉड के मामले

हाल के महीनों में वॉट्सऐप के जरिए फ्रॉड के कई मामले सामने आ चुके हैं। किसी ने फर्जी नौकरी के ऑफर भेजे, किसी ने वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल किया तो किसी ने इनाम का लालच देकर बैंक अकाउंट खाली करवा लिए। वॉट्सऐप की लोकप्रियता जितनी बढ़ रही है उतनी ही तेज़ी से इसे साइबर अपराधी भी शिकार बना रहे हैं।

आपकी सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है

सरकारी एजेंसी की चेतावनी को हल्के में न लें। थोड़ी सी सावधानी बड़ी परेशानी से बचा सकती है। अगर कोई संदिग्ध फाइल या लिंक मिले तो उसे खोलने से पहले दो बार सोचें और जरूरत पड़े तो साइबर सेल में रिपोर्ट करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News