जम्मू में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद
punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 02:40 PM (IST)

जम्मू : सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में तलाश अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और वहां से हथियार एवं गोला बारुद का भारी जखीरा बरामद किया।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि लोअर बनज्वार इलाके में एक ठिकाने से दो अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर्स, एक एके-47 मैगजीन, इनसास राइफल की 48 गोलियां, एके-47 की 10 गोलियां, नौ एमएम हथियार की 38 गोलियां, चाइनीज पिस्तौल की दो गोलियां, एक चाकू और एक अन्य धारदार हथियार बरामद किया गया।
यह अभियान विशेष अभियान समूह, 26 राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 52वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से चलाया।