हेमा समिति की रिपोर्ट ने खोली मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की पोल, जानिए आरोपों पर क्या बोले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ?
punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 08:05 PM (IST)
केरल : मलयालम फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों एक गंभीर विवाद से गुजर रही है। हाल ही में, हेमा समिति की रिपोर्ट ने इंडस्ट्री में काम करने वाली महिला कलाकारों के साथ यौन शोषण के मामलों को उजागर किया है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। इस खुलासे के बाद, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यदि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण की शिकार महिलाएं खुलकर सामने आती हैं, तो मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन इस मामले में कानूनी कार्रवाई को तेजी से आगे बढ़ाएंगे। राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि इन मामलों को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मामले को समझते हुए (SIT) गठित किया गया है
आरिफ मोहम्मद खान ने बताया, "मुख्यमंत्री ने पहले ही स्पष्ट किया है कि यदि कोई विशिष्ट शिकायतों के साथ सामने आता है, तो कानून अपना काम करेगा। हमें अब तक राजभवन में कोई आधिकारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।"महिला कलाकारों के यौन शोषण की शिकायतों को देखते हुए, केरल सरकार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है। यह दल मामले की गहन और व्यापक जांच करेगा।
#WATCH | On sexual harassment allegations in the Malayalam film industry, Kerala Governor Arif Mohammad Khan says, "The CM has already announced that if people come forward with specific complaints then the law will take its course...Raj Bhavan has not received any complaint so… pic.twitter.com/TEIJQMwBlX
— ANI (@ANI) August 26, 2024
2 प्रमुख हस्तियो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया
इन आरोपों के चलते, मलयालम सिनेमा की दो प्रमुख हस्तियां, अभिनेता सिद्दीकी और निर्देशक रंजीत, ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। यौन शोषण के आरोपों के बाद, इन हस्तियों ने अपने पदों से हटने का निर्णय लिया है। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट, जिसे इस मामले की जांच के लिए गठित किया गया था, में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न और शोषण की घटनाओं का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट ने उद्योग में महिलाओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार की गंभीरता को उजागर किया है, जिससे फिल्म इंडस्ट्री में व्यापक असंतोष और हलचल मच गई है।
घटनाओं ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हलचल पैदा कर दी...
एक मलयालम अभिनेत्री ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट के महासचिव सिद्दीकी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद सिद्दीकी ने महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया। इसी तरह, एक बंगाली अभिनेत्री ने मशहूर निर्माता-निर्देशक रंजीत पर भी यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस आरोप के चलते रंजीत को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और उन्होंने केरल चलचित्र अकादमी से इस्तीफा दे दिया। इन घटनाओं ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक गहरी चर्चा और हलचल पैदा कर दी है।