हेलीकॉप्टर घोटाला मुद्दे को लेकर नायडू ने ट्वीट कर PM मोदी पर निशाना साधा

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2016 - 02:08 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने हेलीकॉप्टर घोटाले को लेकर विपक्षी दलों पर आज पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र शिखर बैठक से इतर अपने इतालवी समकक्ष के साथ कोई मुलाकात नहीं की थी। नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘देखते हैं कि हमारे विरोधी किस स्तर तक गिरते हैं। प्रधानमंत्रियों के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई और ये मुलाकातें गोपनीय नहीं हो सकतीं।’’  
 
उन्होंने कहा, ‘‘ताजा प्रयास ध्यान भटकाने और हमारे प्रधानमंत्री को बदनाम करने का है। आरोप है कि हमारे प्रधानमंत्री ने अपने इतालवी समकक्ष से संयुक्त राष्ट्र शिखर बैठक से इतर मुलाकात की और इटली के मरीनों की रिहाई के एवज में कुछ कांग्रेसी नेताओं को फंसाने के लिए सूचना देने को कहा।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘विरोधी हमारी अपनी एजेंसियों की बजाय बिचौलियों, आरोपियों और दोषियों को अधिक विश्वसनीयता दे रहे हैं।’’ 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News