हेलिकॉप्टर ‘अपाचे एएच64ई’ वायु सेना में होगा शामिल

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्लीः वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ तीन सितंबर को पठानकोट स्थित वायु सेना के अड्डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिका निर्मित हेलिकॉप्टर ‘अपाचे एएच64ई’ को वायु सेना में शामिल करेंगे। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां कहा, “भारतीय वायु सेना पंजाब के पठानकोट स्थित वायु सेना के अड्डे पर तीन सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में हेलिकॉप्टर ‘अपाचे एएच64ई’ को अपने बेड़े में शामिल करेगी।” 

प्रवक्ता ने बताया कि एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और हेलिकॉप्टर को भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल करेंगे। हेलिकॉप्टर ‘अपाचे एएच64ई’ काे शामिल करना वायु सेना का आधुनिकीकरण करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News