इस राज्य में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 06:29 AM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में बृहस्पतिवार को बारिश हुई जिसका असर दुर्गा पूजा उत्सव के अंतिम दिन विजयादशमी पर आयोजित कार्यक्रमों पर भी पड़ा। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल के कई जिलों में छह अक्टूबर की सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मौसम की इस प्रणाली के तट की ओर बढ़ने और बृहस्पतिवार रात तक गोपालपुर एवं पारादीप के बीच ओडिशा और उससे सटे आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की संभावना है। राज्य में बृहस्पतिवार को आसमान में बादल छाए रहे और मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई जिससे उन लोगों का उत्साह फीका हो गया जो बृहस्पतिवार को विजयादशमी उत्सव मनाने के लिए उत्सुक थे।
आईएमडी ने बताया कि दक्षिण बंगाल के दक्षिण 24 परगना, पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (सात से 20 सेंटीमीटर) होने की संभावना है जबकि शुक्रवार सुबह तक कोलकाता और हावड़ा में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश (सात-11 सेंटीमीटर) होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि तीन अक्टूबर की सुबह तक उत्तर 24 परगना, बांकुड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम बर्धमान तथा दक्षिण बंगाल के पुरुलिया जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। उसने अनुमान जताया कि बीरभूम में शुक्रवार को एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी और दक्षिण बंगाल के पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, दक्षिण 24 परगना, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बर्धमान और बांकुड़ा जिलों में भारी बारिश होगी।
विभाग ने अनुमान जताया कि मौसम प्रणाली के कारण शुक्रवार से रविवार तक उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने मछुआरों को शुक्रवार तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है क्योंकि पश्चिम बंगाल के तट पर और उसके आसपास 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
आईएमडी ने कोलकाता के लिए शुक्रवार सुबह तक के अपने पूर्वानुमान में कहा कि हल्की से मध्यम बारिश के बीच एक-दो बार तेज बारिश होने की संभावना है। उसने कहा कि महानगर के निचले इलाकों में अस्थायी रूप से जलभराव हो सकता है। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में बने गहरे दबाव के क्षेत्र के कारण राज्य के तटीय इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है।
बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक बारिश समुद्र तटीय पर्यटन शहर दीघा में (102 मिमी) दर्ज की गई। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, जिन अन्य स्थानों पर अच्छी-खासी बारिश दर्ज की गई, उनमें सागर द्वीप (90 मिमी), कोंटाई (70 मिमी) और बशीरहाट (70 मिमी) शामिल हैं।