Heavy Rain Alert: 20-21-22-23-24 को गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मानसून ने इस साल देशभर में जबरदस्त बारिश का रिकॉर्ड बनाया है। कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ बरसात देखने को मिली, लेकिन अब मानसून की गति में कहीं-कहीं थोड़ी कमी आई है। मानसून पूरी तरह से विदा नहीं हुआ है और कुछ राज्यों में इसकी सक्रियता बनी हुई है। इसी कड़ी में IMD ने 20 से 24 सितंबर तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: भड़की महिला वोटर्स बोलीं- 'वोट मांगने आए तो झाड़ू से मारेंगे…'

 

उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून की वापसी
पिछले कुछ दिनों से उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून की गति धीमी हुई थी, लेकिन अब इसकी वापसी होने वाली है। राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में 20 से 24 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है। लोगों को तेज हवाओं और संभवतः बाढ़ की आशंका के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 

PunjabKesari
उत्तर-पूर्वी राज्यों में मानसून का दबदबा
उत्तर-पूर्वी भारत के मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और नागालैंड में भी मानसून की सक्रियता बनी हुई है। मौसम विभाग ने 20 से 24 सितंबर के बीच इन राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश की संभावना भी बनी रहेगी।


ये भी पढ़ें- Operation Sindoor पर राजनाथ सिंह बोले- 26 पर्यटकों की मौत का बदला लेकर दुश्मन को दिया करारा जवाब

 

पूर्वी और मध्य भारत में बारिश का दौर जारी
मध्य प्रदेश, अंडमान-निकोबार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, सिक्किम, विदर्भ और ओडिशा के कई हिस्सों में मानसून की वापसी के साथ बारिश का दौर फिर से शुरू होगा। अगले पांच दिनों में इन इलाकों में रुक-रूककर भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही 30-40 Kmph की रफ्तार से तेज हवाओं का भी अलर्ट दिया गया है।

PunjabKesari

पश्चिम भारत में मानसून का प्रभाव
महाराष्ट्र और गोवा के कुछ जिलों में भी 20 से 24 सितंबर के दौरान जमकर बादल बरसेंगे। कुछ जिलों में हल्की बारिश का भी अनुमान है। यहां भी मौसम विभाग ने तेज हवाओं और बारिश को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है।

दक्षिण भारत में भी बारिश का दौर जारी
तमिलनाडु, यनम, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कर्नाटक और केरल में मानसून की सक्रियता जारी है। इन राज्यों के कुछ जिलों में तेज बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की संभावना है। हल्की बारिश भी कई इलाकों में जारी रहेगी।

मौसम विभाग ने दी अलर्ट रहने की सलाह
भारतीय मौसम विभाग ने देश के सभी प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने, नदी-नालों के किनारे जाने से बचने, तथा बारिश और तेज हवाओं के कारण संभावित आपदाओं से बचाव के लिए आवश्यक तैयारियां करने की सलाह दी है। इस तरह, मानसून के इस सीज़न का समापन होने से पहले ही बारिश का एक नया दौर शुरू होने जा रहा है, जो देश के कई हिस्सों में मौसम को फिर से ठंडा और हरियाली से भरपूर कर देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News