तमिलनाडु में भारी बारिश, पीएम मोदी ने सीएम स्टालिन से की बात; हरसंभव मदद का दिया भरोसा

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 10:47 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा के बाद रविवार को वहां के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बातचीत की और उन्हें बचाव एवं राहत कार्य में केंद्र से सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया। रातभर भारी वर्षा होने से चेन्नई और उसके उपनगरों में जलजमाव हो गया और प्रशासन ने प्राथमिक बाढ़ अलर्ट जारी किया है क्योंकि शहर के तीन जलाशयों को अतिरिक्त पानी को बहाने के लिए चरणबद्ध तरीके से खोला गया है।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम के स्टालिन से बाचतीत की और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा के मद्देनजर स्थिति पर चर्चा की। बचाव एवं राहत कार्य में केंद्र से सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया। मैं सभी के कल्याण एवं सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News