मुंबई में भारी बारिश से सड़कें बनीं दरिया, 6 लोगों की मौत...रेड अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 09:56 AM (IST)

नेशनल डेस्कः तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के चलते पिछले दो दिनों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं मुंबई में बारिश ने तबाही मचाई है। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर में भारी बारिश के कारण चंद्रभागा नदी के तट पर बुधवार को एक दीवार गिर गई जिससे छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सोलापुर के पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सतपुते ने कहा कि मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं जिनका निवास दीवार के पास था।

PunjabKesari

इसके अलावा मृतकों में दो अन्य लोग भी हैं जिन्होंने बारिश से बचने के लिए आश्रय लिया था। मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारतीय मौसम विभाग के ने मुंबई, ठाणे समेत पूरे नॉर्थ कोंकण इलाके के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

PunjabKesari

मुंबई और पुणे में रातभर जमकर बारिश हुई और सड़कों, गलियों में घुटनों से अधिक तक पानी भर गया है। पानी का बहाव इतना तेज है कि एक शख्स को बहते देखा गया, मगर लोगों की मदद से उसे रेस्क्यू कर बचा लिया गया। पुणे और मुंबई में लोगों के घरों में पानी घुस गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News