Heavy Rain Alert: मानसून का कहर जारी! मुंबई में अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 11:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद अब भारतीय मौसम विभाग ने एक नई चेतावनी जारी की है। IMD के मुताबिक, मुंबई और आसपास के इलाकों में अगले 2 से 3 दिनों तक मूसलाधार वर्षा हो सकती है। यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब मुंबईकर अभी भी पिछले दो दिनों की बारिश से हुए जलजमाव और परिवहन संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं।

क्या लौट रहा है 26 जुलाई 2005 का 'डर'?
दरअसल, दो दिन बाद यानी 26 जुलाई वही तारीख है, जब 2005 में (करीब 19 साल पहले) मुंबई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई थी। उस दिन मुंबई के कई हिस्से पूरी तरह से जलमग्न हो गए थे और सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। अब एक बार फिर से ऐसी ही मौसम प्रणाली सक्रिय हो रही है, जिसके कारण 26 जुलाई 2025 को भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है।

IMD के अनुसार, अरब सागर से आ रही नमी से भरे बादलों और हवा के दबाव के कारण मुंबई और आसपास के जिलों में आगामी 2 से 3 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

ट्रैफिक बनी बड़ी मुसीबत
फिलहाल, गुरुवार, 24 जुलाई को मुंबई का मौसम थोड़ा साफ़ है और लोग राहत महसूस कर रहे हैं। हालांकि, बाहर निकलने पर उन्हें ट्रैफिक जाम और परिवहन से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई में चल रहे मेट्रो के काम और खराब सड़कों की वजह से लोगों को अक्सर ट्रैफिक जाम में फँसना पड़ रहा है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

BMC की नागरिकों से अपील
हर बार की तरह, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बारिश को लेकर नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। लोगों से कहा गया है कि वे बिना वजह घरों से बाहर न निकलें और जलभराव वाले इलाकों से बचें, ताकि किसी भी हादसे से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News