भीगने को रहें तैयार! दिल्ली-NCR में अगले 72 घंटे भारी बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 11:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली-एनसीआर में रविवार को भी भीषण गर्मी का सितम जारी रहा, जिससे लोगों का हाल बेहाल रहा। सोमवार सुबह भी मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला। IMD ने पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव की उम्मीद जताई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

PunjabKesari

अगले तीन दिनों तक बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना-

IMD के अनुसार, अगले तीन दिनों तक दिल्ली में धूप और बारिश का मिलाजुला मौसम रहने का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है। रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। रिज क्षेत्र में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस, पालम में 43.2 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सफदरजंग केंद्र पर दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

IMD का अलर्ट-

IMD ने 27 अप्रैल से अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर में खराब मौसम की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो कभी-कभी 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की भी संभावना है। एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम जैसे इलाकों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान है।

PunjabKesari

30 अप्रैल और 1 मई का पूर्वानुमान-

मौसम विभाग ने 30 अप्रैल और 1 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन दोनों दिनों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने का अनुमान है। हालांकि, इन दो दिनों में बारिश की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

2 मई को बूंदाबांदी से राहत की उम्मीद

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 2 मई को मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दिन तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इन तूफानी हवाओं और बारिश से तापमान में गिरावट आएगी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिलेगी।

आज का मौसम-

आज, 28 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। गर्मी का असर अभी भी बना रहेगा, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम में संभावित बदलाव से स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News