Heavy Rain Alert: 12-13-14-15-16 को होगी भारी बारिश, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 03:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय बना हुआ है और प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने 12 और 13 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
अधिकारियों के अनुसार, गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी यूपी के जिलों शाहजहांपुर, सीतापुर, रामपुर, पीलीभीत, बरेली सहित कई अन्य क्षेत्रों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है।
14, 15 और 16 सितंबर को भी होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे इस दौरान बिजली के खंभों, जलभराव वाले स्थानों और खुले इलाकों से दूर रहें। 14 से 16 सितंबर के बीच और अधिक भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम का यही रुख बना रहेगा।